रातों को मैंने आकाश के तारे गिने
दिनों में सूरज से आँख मिलानी चाही
पहाड़ों की सबसे ऊँची छोटी पर चढ़ कर खाई
की तरफ पैर लटका के बैठ गया
नदी के वेग को हाथ से रोकने की चेष्टा की
व हवा को विपरीत चल कर टक्कर दी
दिनों में सूरज से आँख मिलानी चाही
पहाड़ों की सबसे ऊँची छोटी पर चढ़ कर खाई
की तरफ पैर लटका के बैठ गया
नदी के वेग को हाथ से रोकने की चेष्टा की
व हवा को विपरीत चल कर टक्कर दी
लड़कपन में मैंने हर वह काम किया
जिस पर रोक लगाई गयी,
बुढ़ापे के लिए मेरी एक मात्र इच्छा है
मेरी लाठी "शाल" की लकड़ी की बनी हो..!
जिस पर रोक लगाई गयी,
बुढ़ापे के लिए मेरी एक मात्र इच्छा है
मेरी लाठी "शाल" की लकड़ी की बनी हो..!
No comments:
Post a Comment