Monday, October 22, 2012

My DraWinGs..

Everything has beauty, but not everyone sees it.




Women encourage men
to be childish, then scold them. 

Mason Cooley 




Soul that stays in peace can uphold all it's dreams for long..
-Me

Three things cannot be long hidden: 
the sun, the moon, and the truth. 
-Bhuddha 
 The evening prayer..



Do not overrate what you have received,
nor envy others. He who envies
others does not obtain peace of mind. 

Buddha 

Don't limit a child to your own learning,
 for he was born in another time. 
Rabindranath tagore
(poet and Novelist English language)
(7 May 1861 – 7 August 1941)

 


These can never be true friends: Hope, dice, a prostitute, 
a robber, a cheat, a goldsmith, a monkey, a doctor, a distiller.
Khuswant singh(Novelist English language, journalist and historian)(feb, 2, 1915 to present)(age 97)



दीप मेरे
दीप मेरे जल अकम्पित,
धुल अचंचल !
सिन्धु का उच्छ्वास घन है,

तड़ित् तम का विकल मन है,
भीति क्या नभ है व्यथा का
आँसुओं से सिक्त अंचल !
Mahadevi verma(poet hindi language
and freedom fighter)
(may 26, 1907 – September, 11, 1987) 

 Ghost is but an illusion, because
nothing is as scary as you all..

--Me

I like to go into a little shell and 
be a hermit and make music for a while. 
by Delta Goodrem..

Vintage shoes..

The only thing worse than being blind is having sight but no vision. 
(Helen Keller)..

There is no more lovely, friendly and charming relationship, communion or company than a good music(martin luther)..I love My realtionship with music..



It is true that liberty is precious; so precious that it must be carefully rationed. 
Vladimir Lenin 


 

I don't care if I fall as long as someone else picks up my gun and keeps on shooting. 
Che Guevara


हलाल और झटका

“मैंने उसकी शहरग पर छुरी रखी, हौले-हौले फेरी और उसको हलाल कर दिया.”
“यह तुमने क्या किया?”
“क्यों?”
“इसको हलाल क्यों किया?”
"मज़ा आता है इस तरह."
“मज़ा आता है के बच्चे.....तुझे झटका करना चाहिए था....इस तरह. ”
और हलाल करनेवाले की गर्दन का झटका हो गया.
सादत हसन मंटो (may 11 1912 to January 18 1955)


















"जो आदमी दूसरी कोम से जितनी नफरत करता है 
       समझ लीजिये की वो खुदा से उतना ही दूर है.." 
       उपन्यास सम्राट श्री मुंशी प्रेमचन्द( (July 31, 1880 – October 8, 1936)




"What good fortune for governments that the people do not think."
--Adolf Hitler the leader of the Nazi Party (20 April 1889 – 30 April 1945)




"Life is a tragedy when seen in close-up, but a comedy in long-shot."
  The comedy king Charlie Chaplin(16 April 1889 – 25 December 1977)


Friday, October 12, 2012

एक कविता बह निकली..


एक कविता इठलाती बह निकली चीर पहाड़ों को..
चंचल पंख फेहराये उड़ती रहती दूर गगन में अपनी राह बनाये..
एक पल बादल पर ठहर कुछ बतियाती, अपनी बात सुनाती
फिर इन्द्रधनुष के रंगों में घुल कुछ नए रंग बनाए..
दूर सुबह से शाम तक बस आवारा सी फिरती रहती
अपनी मधुर बातों से सबका मन मोहती
यह मोहिनी सबको खूब रिझाये..

हर मन की व्यथा यह जाने, हर पीड़ा को खूब पहचाने..
हर क्षण मधुर औषधि सी यह हर घावों को भरना जाने..
अश्रुओं के खारेपन में भी मिठास का स्वाद भरे जो..
अपने जीवित कथनों से जो हर उलझन को सुलझाना जाने..
नदियों के जल सी तरल स्पष्ट इसकी काया,
निर्मल अपनी धारा प्रभाव से तारती यह जन जन को,
गंगा जल सी पावन यह स्वच्छंद अमृत लुटाना जाने...

मंदिर से मदिरालय तक दूर तलक यह गूँजा करती,
ब्रह्माण मुख से मंत्रों सी व हाला में ग़ज़लों सी लगती..
शब्दों में मत बांधो इसको, साँचो में मत ढालो
भावों से पहचानो इसको जैसे सुनो यह वैसी लगती,
वीणा के सुर, बंसी की धुन, तबलों की थापों में,
मृदंगों के उदघोष में व गीतों की सरगम में,
सरल निरंतर बहती कल-कल मधुर संगीत यह छेडा करती..

यह नहीं उन मूक शब्दों सी मात्र पुस्तके स्याह करे जो,
यह तो मूर्छ देह में चेतना संचार करती संजीवनी है..
प्रेरणा का स्रोत, यह वीरता का राग है,
रस है श्रृंगार का, यह प्रेम का एक गान है,
यही अर्थ है, अवलोकन है,
यह सत्य का प्रमाण है.
यह नहीं उन मृत शवों सी जल कर राख हो जाते जो,
यह तो आत्मा स्वरूप अमर एक कल्पना की ज्योत है..