Saturday, September 16, 2017

"तुम्हारे बाद कौन"

मुझे तुम्हारी ठूंठ शाखों की छावँ चाहिए,
उकताए होंठों पर अरसे से ठहरा हुआ यह मुक्ति का गीत
अब बेस्वर महसूस होता है।
मुझे एक सदी से लम्बी ऊब की आकांशा है,
जहाँ तुम्हारी गोद में नीरसता के
तमाम दहकते हुए अंगारों के मध्य
मैं तिल तिल कर जलता रहूं
और जीने के स्वाद से भीगता हुआ झूलता रहूं
इस दुनियावी अटकलों के बीच।
मुझे बुद्ध की प्रतिमा में सिर्फ इतना नज़र आता है कि
वह कौन से रंग से रंगी गयी है..
स्वर्ण वर्ण की हर प्रतिमा मेरी आँखों में ताब लाने को प्रयाप्त है..
मैं तुम्हारी स्वर्णिम देह की कामना में
ताउम्र एक तामसी असुर की तरह आसन लगा कर
कड़ी तपस्या के सभी मूलों पर खरा उतर जाऊंगा।
मुझे समाज में पनप रहे इन स्वयं घोषित देवों की प्रखर मार,
काटक शक्तियों का अब कोई भय नहीं।
बस तुम्हारी आँखों की पपोटों को यातनाओं की चुभन भी अगर बुझा जाये,
तो मेरा स्वार्थी मन कहीं चैन नहीं पायेगा।
तुम्हारे बाद कौन होगा जिसकी मैं कामना करूँगा,
कौन होगा जो मुझमे लालसा, लिप्सा व क्रूरता की गहराईयों को जगायेगा।
कौन होगा जिसके लिए मैं बिना उद्देश्य लड़ता हुआ भी,
ख़ुशी ख़ुशी वे सभी घाव स्वीकार कर
किसी अन्य की पीठ पर वार करूँगा।

Tuesday, September 12, 2017

"तुम्हें रोज़ हँसना चाहिए"


इस तरतीब समय में जहाँ सब कुछ एक लय, नीरस, एक सिरे से गुज़र रहा है,
किसी दौड़ती हुई रेल से मेरे ख़याल 
हर स्टेशन पर तेरे तसव्वुर के यात्रिओं को टिकट बाँटते फिर रहे हैं..

मन किसी इंजन सा अकेले में हूक भरता है..
यहाँ से पिछले डब्बों का फासला उम्र भर लम्बा है..

 मैं समय की कोख में उम्मीदों के कोयले भर कर 
निरंतर सुलगाये हुए हूँ आग...

के आग सी दहकती आत्मा को  
बर्फ के टुकड़ों से ख़्वाब थमाए कब से फुसलाये हुए हूँ...

 इस तरतीब से मशीनी समय में जहाँ सब कुछ हो रहा है इशारों पर,
मैं तुम्हारी याद में 
अरसे से छटपटाती चील की झुंझलाहट भांप
धूमिल होते विमानों के पंख गिराने के इंतज़ार में व्याकुल हूँ..

कि वे जितने नज़दीक नज़र आते हैं उतने ही दूर हैं उनके निशान,
अक्सर रातों को टिमटिमाती रोशनियों में  
उनके नारंगी ठहाके सुनाई दे जाते हैं...

मैं खुद की दूरबीनी नज़रों में 
तुम्हारी धुंधलाती छवियों के दृश्य लाता हूँ,
भीतर की बहकती कोफ़्त में
टूटती पलकों से उन कतरों को ताकता हुआ
देर तक हाथ हिलाता हूँ..
   
इस तरतीब से तरतीब समय में जहाँ सब कुछ हो रहा है कायदे से,
 मैं तुम्हारी सलीके से स्त्री कमीज पर 
बेबाक बेतरतीब लिखाई से क़ैद की अर्ज़ी लिखता हूँ 
के रिहाई पुरानी खब्त है बड़बोलों की,
मैं तो होंठों ही के बदलते रंगों से भीतर उठते उफानों से मिलता हूँ

साफ़ हवा में, एक धारे पर समंदर कितना भी खूबसूरत हो,
उस तरतीब के जहाज़ की सभी तहज़ीबों पर सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ 
 कि मैं तो अपनी सारी उम्र तूफानों में जीना चाहता हूँ.. 


जो गुज़रता है वो फिर लौट कर नहीं आता.. 
पिछले डब्बे के सभी सवार बिना चालक से मिले ही गुज़र जायेंगे,
एक तेज़ हवा चलेगी आँखों में चुभती हुई 
और मसलते हुए ही दृश्य धुंआ हो जायेंगे।
एक दिन बादल फूट पड़ेंगे और खुद ब खुद जहाज़ पार हो जायेंगे।

पर उस दिन भी ऐसा होगा कि तुम होगी,
खाली डिब्बे में ऊँघती अनमनी जाने कौन से ख़्वाब सजाती हुई
उस देर रात के आखरी विमान से अपनी आँखें चमकाती हुई
बिगड़े समंदर की बेबाक लहरों में अपने बाल भिगाती हुई..
इस खाली मन के महत विस्तार में अनुपस्थिति में गाती हुई,

इसलिए मैं जीता हूँ, कल्पना करता हूँ 
और इसलिए तुम ईंधन बनना
और इसलिए मेरे अनगिनत चाहनाओं के बीच 
सिर्फ इतना भर ख्याल करना
कि हँसना,
सूर्य को ताप देना, आग को दहक, और समंदर को एक गहराता गीत..







Tuesday, August 15, 2017

Further randoms

Eyes should get filled with the pleasure of flowers, sense should get the aroma of an acquainted fragrance, lips should get wet from the dulcet rain drops and must have in a life those hidden love signs from the strange faces!
_________________________________________________________________

Drops are but indelible marks on ocean's heart.. 

rain is but a season of numerous scars !
_________________________________________________________________


Somebody who always keeps on writing eventually gets deprived of the taste of nothingness while in a classic like somebody who just keeps on strumming does not feel the music in mute notations while in great compositions.. !

_________________________________________________________________

"All our lives we bear so much of useless pain that we eventually forget the real taste of love. 

Love is a speared scent out of rotten tomatoes.
_________________________________________________________________


When I wake up early on the cold wind tune, morning picks the rain and starts stitching the remains of a scattered dream. 

My eyes on you and my lips on tangerine bosoms of the dove-like sun.. !
_________________________________________________________________

"Rain is but a perpetual sleep.. ages and ages pass but it doesn't stop. Rainbow appears as a colorful dream which shines as a gift, as a hope to the brighter dawn !"
_________________________________________________________________


Today when a muffled flower was gradually dropping its petals, when the vicious clouds capturing the youth of innocent sky,
the light of your face slowly withered off mine. the thorns in your words teared my heart in many parts.
Today when It's rain a bird severed in itself, caught in her own nest, wet, crying for the dried sun.
Today the day gave up and night triumphantly conquered the space of internecine dreams in our long insomniac souls.
_________________________________________________________________
Rain is a peerless symphony composed by some great harmonist who would have soaked the whole ocean and arranged it in meters. 
_________________________________________________________________
I miss her sometimes, most of the times I miss time which has passed by.. !
_________________________________________________________________
All I am saying is no matter what ... Love is a lonely song .. Play it on !
_________________________________________________________________
I always wanted to keep it simple but 'it' was too complicated to be kept that way..!
_________________________________________________________________
  
- A shortest story

Jack : many a times in your life you must have been in a boat sailing over the fast waves.. don't you get afraid of sinking.. doesn't your heart beat for the last times..

Safina : .. yeah..exactly.. it happens.. it is pretty normal.. but then if your selling the shrimps, you should get ready for the forks too.. boats are like that.. like our relationship.. you are at peace and in peril at the same time.. !

- (While remembering forrest and jenny)
_________________________________________________________________

And one day when we both part, the smell of narrow roads, the rapid hustle of heavy vehicles and loaded carriages, blur images of shabby forts and footprints that take us to our meeting places will rejuvenate our souls with fragrance of old times in our reminiscence.. We shall live in future but breathe in past.. !
_________________________________________________________________

All our life we are in doubts because the moment we take a decision we get unsure of time.. !
_________________________________________________________________

Being a thinker you know it all well but to come out of it all you do not have to think at all.. 

Thinking traps.. !
_________________________________________________________________

"I don't have much to say, I see sky as the old trick.. an old man carrying loaded sack full of sins and curses and guilt and transgressions crossing the thread to salvation.. I see nothing but the range of heavy heads shouting for freedom.. 
I see no circumstances, we only succumb to ourselves !"
_________________________________________________________________

"Sometimes I feel I need to be a bit more serious about things like I should walk out of the dreams and rest to sleep."

- while sleepwalking
_________________________________________________________________

"Night is beating as fast as the heart. Both the cities are blinking as eyelids. Soul is drowning as the sun inside the smokey sky. While the silence stealthy sings, moon shapes the ring my little girl shines to wave good bye."
_________________________________________________________________

People come on social platforms with a subtle innocence and gradually become corrupt in making of being popular and demanding... People come on social platforms to fill the vacuum within and gradually get even more hollow in the process of being known and loved... 
People are just people they are either ways people..
_________________________________________________________________

"Leave me alone.. just give me a lake to palpate my own reflection, give me trees to soothe my soul, give me a sky to feel the freeness of the space.. a canvas, a brush.. I have kept my colors don't worry about that.. a twilight, a shadow..I have kept my wine so don't worry about that ! "
_________________________________________________________________

"Monotony is an honest wife, no matter what she never leaves you."
_________________________________________________________________

"What you teach a kid is how to fly, what he learns himself is how to collect feathers. 
_________________________________________________________________

"Every healing wound is enduring the intensity of pain of that time...!"
_________________________________________________________________

I am a poet of unwritten fragrance of the wilt flower !
_________________________________________________________________

"Every time I try to catch fire my hand burns.. every time when I try to sustain ice, it melts.. !"
_________________________________________________________________

We ourselves create memories and then we suffer remembering them !
_________________________________________________________________

"When you become a character and the city becomes your dialogue."

With love to Mumbai
_________________________________________________________________

" I saw a bird gazing at me through my window. I smiled and she waved back. Love is nothing but a soulful connection."

_________________________________________________________________

You know you play it with all the safety, you have all the guards on which is perfect but you should have a heart which flicks through the intensity of loosenin up sometimes, burning sometimes and comfy at times.. you know what they look nice they really do..all the birds in this planet do crave to fly but they first sense the safest direction.

Alonso to Valentina... 
(From the story- The lost song)
_________________________________________________________________

A sane woman talks about love makes it much more stuffy and hence tiresome while a wild whimsical yet equated makes it even more mystic when she reaches near.
_________________________________________________________________

Scandalous night does not feel shy to allure the innocent dreams, a man Inadvertently walks on a long empty road chasing the fake lights ends up waking up in the middle of sleep walking towards the reverse side.. !
_________________________________________________________________

Think before you speak then think a little more and save speaking at all !
_________________________________________________________________






Monday, March 21, 2016

ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें।

तुम्हें पता है कुछ चीज़ों के पीछे कोई लॉजिक्स कोई तर्क नहीं होते, वे बस होती हैं.. उस ही तरह सब होता चला गया। दरअसल हम सभी खुद में एक रिक्तता सहेजे रहते हैं, एक ऐसा भाग जिसे हम नहीं चाहते कोई छुए... हमारा अपना भाग, हमारे खुद के लिए एक स्पेस, एक कम्फर्टेबल शैल जहाँ सिर्फ हम होते हैं.. वहां ना कोई दुनियादारी होती है ना कोई इम्प्रैशन ना कोई भार.. वो हमारा हिस्सा होता है, वहां जो संगीत होता है वो भी हमारा निजी होता है, हर आवाज़ हर शब्द हमारा अपना... उस रिक्तता को हर कोई नहीं भर सकता पर जीवन में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमारे हाथ में कुछ नहीं होता, हम अपनी रिक्तता से भी रिक्त हो जाते हैं, पता नहीं कहाँ से कोई आहट होती है और अंतर के अनंत निर्वात को अपने स्नेहिल स्पर्श से भर देती है... हर उजाले की तह में एक अँधेरा छुपा होता है जिसे हम नहीं पहचान पाते, जिस तरह चौंधिया देने वाली रौशनी में फिर कुछ नहीं दिखता, असल में हम खुद के आलोक में खुद को नहीं पहचान सकते, हम सबसे ज़्यादा जिससे गैरवाकिफ होते हैं वे हम खुद हैं.. असल में हम अपने खुद की शान्ति में सबसे बड़ा अवरोध साबित होते हैं... हमारे अंदर एक खोज, एक तलाश निरंतर बनी रहती है... और जब उसकी नस पर कोई हाथ रख उसे सहलाता है ना तो बड़ा आराम मिलता है... और उस स्थिति में कोई ऐसा हमारे दिल को छू जाए तो फिर हम मुक्त हो जाते हैं... हम अपनी उस रिक्तता से उत्पन्न आनंद को साझा करना चाहते हैं... हम आज़ाद तो होना चाहते हैं पर बड़े एहतियात से... हम उड़ना चाहते हैं पर फिर ये भी चाहत रहती है कि कोई हो जो हमें उड़ता हुआ देखे और हाथ हिलाये ये उस रिलीफ फीलिंग जैसा होता है कि वहां निचे कोई है जिसे तुम्हारे सहजता से लौट आने का इंतज़ार है... मुझे इंतज़ार में बने रहना बेहद पसंद रहा है ये वक़्त उम्मीद से भरा होता है... मुझे आज भी याद हैं वे दिन जब बचपन में माँ को कभी बाहर जाना होता था तो वो हमें ताले में बंद कर जाती थी, और फिर उस कमरे में हम बिलकुल अकेला होते थे, बिलकुल अकेला जैसे यहाँ इस वक़्त, इन दिनों। बिलकुल अकेला पर मुझे निजी तौर पर कभी उस अकेलेपन में डर नहीं लगा क्योंकि वहां बेफिक्री रहती थी मुझे पता रहता था कुछ देर में माँ आएगी और मुझे अपने स्नेहिल हाथों से सहला कर सीने से लगा लेगी, और उस बेफिक्री में वो अकेलापन मुझे बेहद भाता था, ऐसे जितने भी टुकड़े मैंने बचपन में अकेले बिताये मैं उतना ही खुद के करीब आता चला गया और बिलकुल ठीक ऐसा मुझे अब भी महसूस होता रहा है.. पर यहाँ वो इंतज़ार तुम्हारे लिए था.. मैं बेफिक्री से इतंजार करता रहा हूँ तुम्हारा, क्योंकि उस इंतज़ार ने मुझे खुद के और करीब ला कर खड़ा कर दिया है... मेरी तमाम उलझनों, तमाम कमज़ोरियों के बावजूद भी तुम हो ये बेहद ख़ास है और तुम्हारा ना होना भी कुछ बदलेगा नहीं, जीवन उस ही तरह, उस ही धारा में चलता रहेगा, दर्द होगा, अनुभव मिलेंगे, कई बदलाव भी आएंगे पर वो सभी चीज़ें मैं तुम्हारे साथ जीना चाहता हूँ दरअसल मैंने अपनी रिक्तता तुम्हारे साथ सहजता से साझा की है और अब मैं उस आनंद को महसूस करने लगा हूँ... लाज़मी है कि मुझमे तमाम कमियां शामिल हैं पर सिर्फ इतना कह सकता हूँ कि इन सभी चीज़ों के ऊपर एक चीज़ है, भाव... सिर्फ इतना भर जानता हूँ कि मेरे लिए जुड़ाव एक वैल्यू का हिस्सा है, मैं वो वविंग हैंड बनना चाहता हूँ जिसके होने पर तुम बेफिक्र अपनी उड़ान भरो और बढ़ती चली जाओ... तुम्हारा होना दरअसल रंगों से भरता रहा है मुझे और शायद तुम जानती हो कि मुझे ब्रश से उम्मीदें उकेरना भी उतना ही पसंद है जितना कि शब्दों से प्रेम लिखना।


Wednesday, March 9, 2016

"Mumbai diaries"



"When you become a character and the city becomes your dialogue."
With love to Mumbai <3heart emoticon
आजकल नींद कम ही आती है तीन चार घंटे कभी आँख लग गयी तो लगता है भरपूर नींद है.. अँधेरा अभी पूरी तरह छठा नहीं है और सामने की खिड़की से आकाश बेहद खूबसूरत नज़र आ रहा है.. सामने से चमचमाती हैडलाइटों में वाहन जगमगाते हुए एक कतार से गुज़र रहे हैं तो लग रहा है जैसे स्वप्न हैं विविध रंगों में... सोचता हूँ अगर यूँ ना होता तो क्या होता। अगर यहाँ ना होता तो कहाँ होता। किस हाल में होता, क्या कर रहा होता। हम सारी ज़िन्दगी कितने ही रूपों में अपने अस्तित्व का एनेल्सिस कर चुकते हैं, पर फिर भी एक बाधा बनी रहती है... एक सटल सी कन्फूज़न साथ चलती है और उस अनिश्चितता से ही एक रोमांच बना रहता है.. जीने में मज़ा आता है.. दिन कितना भी साफ़ क्यों ना हो पर सुबह का कोहरा सबसे ज़्यादा आकर्षक होता है.. उसमे से गुज़र कर निकल जाना कई विस्मयों को सफलतापूर्वक पार करने सी अनुभूति देता है.. हर वो चीज़ जो धुंधली है उसमे खोज का स्कोप बना रहता है.. आप जितना ज़्यादा उस धुंध में उतरते जाते हैं सिरे खुलते रहते हैं.. मैं सोचता हूँ कि ये रैस्टलैसनैस क्यों है, धैर्य क्यों टूट जाता है, ये उत्तेजना कहाँ तक साथ रहने वाली है और इससे क्या मिलना है.. पर मुझे लगता है कि ये स्वाभाविक है, अगर सांस चलती है तो दिल का धड़कना भी बनता है.. जीते जी जड़ हो जाना उस बाँझ पेड़ के सामान है कि जिसमे कोई फल नहीं लगता, उस बंजर बाग़ की तरह के जिसमे कोई फूल नहीं महकता।मुझे लगता है कि हर आदमी में एक पैशन होता है और ज़िन्दगी में एक बार ही सही पर उस पैशन को औबसैशन की शक्ल देनी चाहिए। मैंने कला को चुना या यूँ कहूँ की मुझे कला ने चुना तो इसमें क्या फ़र्क़ है.. पिछले कुछ समय से यहाँ घर से हज़ारों किलोमीटर दूर रह कर महसूस किया कि जीना असल में क्या है.. यथार्थ के पटल पर संघर्ष के क्या माने हैं.. कला किस हद तक कंस्ट्रक्टिव है.. यहाँ आये दिन न जाने कितने ही लोगों से मिलना होता है, कितने अनुभव ज़िन्दगी के पन्नों में दर्ज़ हो रहे हैं.. चमत्कार कोई सुपर नेचुरल चीज़ नहीं वो यहीं हैं हमारे आसपास, रोज़मर्रा की गतिविधियों में.. मैं आये दिन चमत्कृत होता हूँ.. और अभी इनसे भरा नहीं हूँ, हमें सरलता से जीना चाहिए, ताकि हम जीवन द्वारा चमत्कृत हो सकें। मैंने ये भी महसूस किया ये शहर वाकई कमाल है, इसकी हवा में ही एक आज़ादी है, जब से यहाँ हूँ एक अजीब सी थ्रिल महसूस करता हूँ, परेशानियां घेरे रहती हैं फिर भी कमज़ोर महसूस नहीं होता। जीवन जीने का एक मात्र तरीका यही है कि स्वाद लिए जाएँ। कुकिंग पसंद आने लगी है अब तो रेसिपी रेफेर करना अच्छा नहीं लगता, इसके रेफरेन्स से ज़्यादा सहज है कि खुद ही ट्राई किया जाए, जैसा भी पके, परोसा जाए क्योंकि जो हमारा अनुभव है, जो हम महसूस करते हैं सिर्फ वही हमारा सत्य है और वह जो हम रेफ्रेंसेज़ में पढ़ते हैं या दूसरों से सुना होता है वह किसी दूसरे का.. जब हम उससे जुड़ते हैं तो हम दूसरे के सत्य को अपना मान रहे होते हैं... वह मिथ्या है... ठीक वैसा कि क्लिफ जम्पिंग करने से पहले खुद को आखिर तक बचाए रखना व साथियों को कूदते हुए देखते कूदने के बाद की संभावनाओं का पूर्वानुमान लगाना।
तस्वीर : Raj Jain

"अलीगढ़"



"शेम"
अलीगढ़ ये केवल एक विषय नहीं है ना ही दो घंटे की सधी हुई, कसी हुई कोई विविध दृश्यों से भागती, रिझाती हुई फिल्म। अलीगढ तो ठहराव है.. यह तथाकथित समाज की स्वनिर्धारित नैतिकताओं के पीछे दबती हुई मानवीय संवेदना का संताप दर्शाती हुई कहानी है, यह कहानी है एक ६४ वर्षीय प्रोफेसर की, उसकी प्रौढ़ दुविधाओं की, उसके अविरत अकेलेपन की, उसकी प्रेममय प्रवृति व अस्वीकार्य संवेदनाओं की... यह कहानी उस शख़्स की नहीं जो एक होमो या गे है बल्कि ये कहानी चुनौती है हमारी उस संकुचित सोच के खिलाफ जो मानवता की आड़ में संवेदनहीनता के सर्वोच्च शिखर पर खड़े हो कर समाज के विकास के खिलाफ खोखली आवाज़ें व नकली आंसू बहाते हैं..ये कहानी है उन सभी बलात्कारी प्रवर्ति वाले तमाम नौजवानों की जो निर्भया कांड पर सबसे ऊँची आवाज़ में शोर मचाते सुनाई दिए गए, ये कहानी है हमारे खोखली नैतिकताओं की, ये कहानी है बदलाव के खिलाफ खड़ी अंध व कट्टर विचारधारा की, ये कहानी है गांधारी समाज की जिसने जन्म तो लिया खुली आँखों के साथ ही लेकिन कुछ एकालाप करती आवाज़ों के शोर की बिनाह पर खुद ब खुद आँखों पर पट्टी बांध ली.. उस भीड़ की जिसने खुद को धार्मिक, नैतिक, व संवेदनशीलता के आधार व्यक्ति विशेष से ऊपर ला खड़ा किया व खुद को समाज के नाम से हर उस व्यक्ति पर थोप दिया जिसने अपनी इंडिविडुअलिटी को सभी सरोकारों से ऊपर समझना चाहा। जिसने मानवता के आधार पर अपने दिल को संभाला व सोच को विकसित किया उस पर अमानवीय होने का दवा ठोका गया.. जिसने बदलाव की बात की उसे गैरसमाजिक बता कर उसके तर्कों को बिना सुने ख़ारिज किया गया.. हो सकता है कि आज मेरा ये कंटेंट कहानी पर बात रखते रखते आपको भटका रहा हो पर सार्वभौमिक मुद्दा यही है कि हमने खुद को आदी बना लिया है पूर्वनिर्धारित कथ्यों के आधार पर घुट-घुट कर जीने का और जो यहाँ खुली साँस भर जीना चाहता है हम जाने अनजाने उसकी इस अप्प्रोच से आहात होने लगते हैं.. हम बदलाव की बात करते हैं उस पर अमल भी करते हैं पर सिर्फ उस ही बदलाव पर जो हम चाहते हैं, हमें सही लगता है, किसी दूसरे के बदलाव की परिभाषा हमारी वाली से अलहदा हो जाये तो हम असहज होने लगते हैं.. हम उस बात को सामाजिक कांटे के आधार पर तोलने लगते हैं, उस सामाजिक आधार पर जो हमारी समझ व सहूलियत के हिसाब से बना है... मैं इतना सब इसलिए लिख रहा हूँ क्योंकि मैं उस असहाय व संकोची प्रोफेसर की भावनाओं से भरा हुआ महसूस कर रहा हूँ.. फिल्म ख़त्म होने से एग्जिट करने तक, सड़क पर चलते हुए व घर पहुँचने तक जो एक बात मुझे कचोटती रही वह यह कि ये वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है जो जो लोग आत्महत्या करके मृत्यु को चुनते हैं असल में वे सबसे अधिक जीवन के प्रेम में होते हैं अगर उन्हें जीवन से प्रेम ना होता तो वे कभी दबाव महसूस नहीं करते, असामयिक मृत्यु को ना चुनते, उन्हें कोई फ़र्क़ ही नहीं पड़ता, जीना उनके लिए मृत्यु सामान ही होना था। जीवन का सेंसेशन ना रहता ना मृत्यु का कोई भय पर नहीं जिन जिन लोगों ने स्व्हत्या को चुना ये जीते रहने की बाज़ी को हारते चले गए... दुखद है कि हम समाज की चिंता करते हैं, दुखद है कि हम लोगों को दूसरे लोगों से फ़र्क़ पड़ता है, दुखद है कि हम खुद को सही व दूसरों को गलत ठहराने की अजीब सी मानसिकता से ग्रसित हैं... दुखद है कि हम जीते कम हैं और आँकते ज़्यादा हैं... डॉक्टर श्रीनिवास रामचन्द्र साइरस गे नहीं थे वे प्रेमी थे, बस उन्होंने प्रेम की उस कड़ी को तोडा जो लिंगों तक सिमित रही.. इन सभी बातों के बीच जो अत्यधिक दुखद रहा वह ये था कि वो भाषा पढ़ाने वाला, कविताओं को जीने वाला प्रोफेसर किसी को अपनी बात नहीं समझा सका.. अपने बनाये शैल में एक धारा में बह कर जीवन जीने वाला वह सामान्य सा आदमी जिसको इस समाज ने धाराओं के जाल में फसा कर अदालत तक घसीटा, अपनी मुट्ठी में उपज रखने वाले उस प्रगतिवादी शख़्स का हश्र ये हुआ कि उसकी प्रेम से लबरेज़ आँखें कब भय से तिरने लगी वो भी नहीं समझ पाया। हालांकि अंत में उसे अदालत ने मुक्त छोड़ा परन्तु वह समाज द्वारा रची हुई नैतिकताओं की पहेलियों में इस कदर उलझता चला गया कि अदालत के फैसले एक दिन बाद ही शरीर त्याग कर सही मायनों में खुद का मुक्त होना चुना।

Tuesday, February 2, 2016

Thoughts continue - Part-2

"I wonder how well you read, I could only say "you" and you made the world look so beautiful to me after that."
_____________________________________________________________

I look at moon, I sigh,
I open myself to the wind, I feel,
I listen to the music, I revive,
I hear your words, I create,
I love and that's how I meditate... 

"Mysteries of this w
orld are not to be riddled, but to be soaked.."

_____________________________________________________________

"Poetry seems to me as a camera seems to the Cinematographer... My quest is not for writing but for seeking.... !"

______________________________________________________________

....It all started in autumns and drove me to winters..

"December is for both, To love the rose and to collect the petals"


______________________________________________________________


Mind is just a house for the liberated thought,
heart is just a refuge to the strayed love...

"Both are rendered from nowhere to nowhere !"

______________________________________________________________

"If you ever happen to love someone, love the way brush does it to the colors.."

_______________________________________________________________

"If you would go on finding the reasons behind the war, you would not be able to bring the peace.."

______________________________________________________________

"Nights should be vacant for silence, peace and love... They all should replace the evils... Dogs should be the night angels.."

______________________________________________________________

"What kills is not cigarette, not wine not even love, what kills is that horrible thought of being killed.. What kills is got a life but not lived."

______________________________________________________________

"Falling in love is like making an art, you can't come over both!"

______________________________________________________________

"Don't be so vocal to every grief, every sorrow.. Don't descend it's intensity by doing that... Don't preach peace so loudly that you would end up shattering that.. Collect pain patiently it's worth of a treasure, don't devalue by expressing that.."

_______________________________________________________________

"Books are indeed the best teachers, they teach us and set us free to taste the life.. We are best recognized not for books we have read but for the taste we have developed."

_______________________________________________________________

"Live as silently as possible and choose death with little more silence!"

_______________________________________________________________

You should be an image blurred, I should be a broken glass.. My love be a little damage and I demolish the rest of it... Let we both feel free afterwards..!
_______________________________________________________________

"Only sometimes that we can feel the morning turns grey and then turns into sepia."

_______________________________________________________________